एसी कोच का अटेंडेंट कर रहा था स्मगलिंग
पटना, एजेंसियां। बिहार के मुजफ्फरपुर रेल थाने की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15027 मौर्य एक्सप्रेस के ऐसी कोच से कोकीन व टेट्र पैक विदेशी शराब जब्त की गयी है। इस मामले में एसी कोच के अटेंडेंट धनंजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे सोनपुर स्थित रेल कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। धनंजय के पास से एक मोबाइल, कोच अटेंडेंट का आईकार्ड मिल है। उसके अनुसार वह आरा के तरारी थाना बरसी धनगांव का रहनेवाला है। रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई जारी है।
पहली बार भारी मात्र में मिला कोकीनः
पुलिस के मुताबिक पहली बार इतनी भारी मात्रा में कोकीन मिली है। दरअसल गांजा की खेप को लेकर ट्रेन में छापेमारी करने गई मुजफ्फरपुर पुलिस को कोकीन मिल गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पहली बार ऐसा हुआ है कि ट्रेन से कोकीन मिली है, इससे पहले जंक्शन से सोना, चांदी, सुपारी, विदेशी सिगरेट इत्यादि ही बरामद हुए थे।
डिलवरी के बदले दी गई मोटी रकमः
पुलिस की पूछताछ के दौरान रंजीत कुमार ने बताया कि वह करीब ढाई-तीन साल से मौर्य एक्सप्रेस में बतौर कोच अटेंडेंट नौकरी कर रहा है। उसे एक युवक ने ओडिशा के झाड़सगुडा स्टेशन पर एक पैकेट में सफेद रंग जैसा एक समान दिया।
जिसके बदले उसे मोटी रकम दी गई। उसने कहा कि उसे छपरा-गोरखपुर रेलखंड के देवरिया सादर स्टेशन पर एक व्यक्ति को यह माल सौंपना था। उसके बारे में झाड़सगुडा वाले युवक ने विशेष कुछ नहीं बताया। उसने डिलवरी के वक़्त इस्तेमाल करने वाला एक कोड वर्ड दिया, जिससे वह आसानी से पहचान कर लेता।
इसे भी पढ़ें