पटना, एजेसियां। बिहार में स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी निकलने जा रही है। सभी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी और वेलनेस सेंटरों को भी और बेहतर बनाया जाएगा।
राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने कोशिश हो रही है। अस्पतालों में डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है और दवाओं से लेकर आवश्यक उपकरणों तक की व्यवस्था की जा रही है।
तकनीकी मंजूरी के लिए भेजे गये प्रस्तावः
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य में डॉक्टरों की बहाली की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3623 पद, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667 पद और दंत चिकित्सक के 808 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेजी जा चुकी है। इन पदों पर जल्द ही बहाली होगी।
विशेषज्ञों के लिए विज्ञापन जारीः
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन भी प्रकाशित किया जा चुका है, जबकि सामान्य चिकित्सा पदाधिकारियों और दंत चिकित्सकों की बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
जैसे ही आयोग से योग्य अभ्यर्थियों की अनुशंसा प्राप्त होगी, नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार हर अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तत्पर है और जितने डॉक्टरों की आवश्यकता होगी, सरकार उनकी नियुक्ति के लिए तैयार है।
इसे भी पढ़ें