Bihar Bandh:
पटना, एजेंसियां। बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले सियासी हलचल चरम पर है। इस बीच एक मुद्दा बना है वोटरलिस्ट अपग्रेडेशन की प्रक्रिया। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 9 जुलाई को बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि इसकी घोषणा सांसद पप्पू यादव ने दो दिन पहले ही कर दी थी।
अब राहुल गांधी इसे मुद्दा बनाने में जुटेः
वोटर सत्यापन प्रक्रिया के खिलाफ इंडी महागठबंधन राहुल गांधी के नेतृत्व में आंदोलन करने वाला है। वे उसी दिन पटना पहुंच रहे हैं। बता दें कि बिहार चुनाव की इस सियासी हलचल के बीच राहुल गांधी का यह 5वें महीने में 7वां बिहार दौरा है।
पटना के प्रमुख चौराहों को किया जायेगा जामः
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी वोटरलिस्ट अपग्रेडेशन को लेकर प्रक्रिया को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ खुद को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे। चक्का जाम के दौरान पटना के प्रमुख चौक चौराहों पर यातायात ठप रहने की संभावना है। कांग्रेस का कहना है कि गरीब, प्रवासी और वंचित तबके के लोगों के मताधिकार पर यह हमला किया जा रहा है।
24 जून से शुरू हुई है वोटरलिस्ट अपग्रेडेशन की प्रक्रियाः
24 जून से वोटरलिस्ट अपग्रेडेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसके तहत मतदाताओं को फॉर्म भरना आवश्यक कर दिया गया है। जिसमें 11 विशेष दस्तावेजों को ही पहचान पत्र के रूप में मान्यता दी जा रहा थी। लेकिन, मामला तूल पकड़ने के बाद निर्वाचन आयोग ने इन दस्तावेजों को अनिवार्य की श्रेणी से कल हटा दिया था।
इसे भी पढ़ें
Bihar assembly : राहुल-तेजस्वी की दिल्ली बैठक: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का तय होगा बंटवारा