Bihar Assembly Session:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन भी सदन की कार्यवाही बाधित रही। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया। विपक्षी दल आज भी काले कपड़ों में ही नज़र आए और स्पीकर नंदकिशोर यादव के सामने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कई बार अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने उन्हें अपील करते हुए कहा कि आप लोग जानबूझकर केवल शोर-गुल कर रहे हैं। लेकिन, फिर भी सदन की कार्यवाही के बीच लगातार हंगामा होता रहा और सरकार के खिलाफ पोस्टरबाजी होती रही।
21 मिनट बाद ही स्थगित हो गई कार्यवाहीः
इसके बाद सदन में इस तरह की अराजकता को देखते हुए कार्यवाही शुरू होने के 21 मिनट के बाद ही कार्यवाही को दोपहर के 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। उन्होंने विपक्ष को फटकार लगाते हुए कहा कि आपकी मंशा केवल सदन में हंगामा मचाना है। जनता की बात रखने से अब आप सबको कोई मतलब नहीं है।
वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर हो रहा हंगामाः
इससे पूर्व सदन के पहले दिन भी हंगामे के कारण कार्यवाही को कुछ समय में ही समाप्त कर दिया गया था। जहां विपक्ष के सदस्यों ने काले कपड़ों में सरकार के विरोध में पोस्टर लेकर खूब हंगामा मचाया। इस दौरान विपक्षी दलों ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और बढ़ते अपराध को लेकर जोरदार हंगामा किया।
नीतीश सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम सत्रः
इस बार के मानसून सत्र को नीतीश सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम सत्र माना जा रहा है जो कि 25 जुलाई तक चलेगा। जिसमें कई बिल पेश किये जायेंगे।
इसे भी पढ़ें
Monsoon Session 2025: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर हंगामा, विपक्ष कर रहा चर्चा की मांग