Bihar Assembly elections:
पटना, एजेंसियां। 6 अक्टूबर के बाद कभी भी बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। खबर है कि 6 अक्टूबर के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार आयेंगे। उनके बिहार आने से पहले राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है।
चुनाव आयोग ने इस संबंध में बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर 6 अक्टूबर तक सभी ट्रांसफर-पोस्टिंग की जानकारी देने को कहा है। आयोग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक, विकास आयुक्त और सभी विभागों के प्रधान सचिव को भी पत्र भेजा है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) विनोद सिंह गुंजियाल ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, और अन्य विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने और 6 अक्टूबर तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही राज्य भर में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी, जिससे तबादलों, पोस्टिंग और नयी सरकारी योजनाओं या घोषणाओं पर रोक लग जायेगी।
इसे भी पढ़ें
Assembly elections: पिछले विधानसभा चुनाव के वोटर ही निकाय चुनाव में करेंगे मतदान