Bihar:
पटना, एजेंसियां। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट शुक्रवार को पटना पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और बेरोजगारी, पलायन और गरीबी जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार से सीधे सवाल पूछे।
Bihar: पायलट का निशाना: “अब चुप्पी नहीं चलेगी
प्रेस वार्ता में सचिन पायलट ने कहा- बिहार में गरीबी अपने चरम पर है। युवाओं को रोजगार देने के वादे हर सरकार ने किए, लेकिन हालात नहीं बदले। आज का युवा रोजगार के लिए बिहार छोड़ने को मजबूर है। नीतीश जी को अब जवाब देना चाहिए कि इतने सालों की सत्ता के बाद भी हालात जस के तस क्यों हैं।
Bihar: केंद्र सरकार को भी घेरा
सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि 11 साल से केंद्र में और 20 साल से बिहार में सत्ता में रहने के बावजूद बीजेपी-जेडीयू गठबंधन लोगों को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रहा है। सिर्फ नारे, वादे और जुमले सुनाए जाते हैं, जमीन पर कुछ नहीं दिखता।
Bihar: कांग्रेस की मंशा: यह चुनावी आंदोलन नहीं
सचिन पायलट ने साफ किया कि कांग्रेस का यह आंदोलन सिर्फ चुनाव जीतने के लिए नहीं है। यह उन लाखों युवाओं की आवाज है, जो हर दिन नौकरी की तलाश में घर छोड़ने को मजबूर हैं। हमारी पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है और यह संघर्ष उनके भविष्य के लिए है।
इसे भी पढ़ें