पटना, एजेंसियां। सारण जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां गड़खा थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर फुर्सतपुर गांव के पास बने गहरे गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे एक ही परिवार से थे। जिसके बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।
चारो भाई थेः
मृतक बच्चों की पहचान मरीचा गांव निवासी मैनेजर सिंह के 13 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार, 11 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार और दारोगा सिंह के 13 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार और मुंशीलाल के 12 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चारों बच्चे आपस में चचेरे भाई थे।
गढ्ढे में बारिश का पानी भरा थाः
जानकारी के मुताबिक, फुर्सतपुर गांव के समीप चंवर में वर्षों पहले मिट्टी कटाई का काम हुआ था। जिसके कारण वहां एक गहरा गड्ढा बन गया था, जिसमें बारिश के कारण पानी भर गया था। मंगलवार की दोपहर बच्चे खेल रहे थे। इसी क्रम में उनका पैर फिसला और वे गहरे पानी में चले गए।
स्थानीय लोगों ने की बचाने की कोशिशः
शोर- शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बच्चों को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इधर हादसे के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से गड्ढों को तुरंत भरने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें