Bigg Boss 19:
नई दिल्ली, एजेंसियां। फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19‘ जल्द ही पर्दे पर आने वाला है। शो के नए सीजन का टीजर जारी किया गया है, जिसमें न सिर्फ नए लोगो की झलक देखने को मिल रही है, बल्कि इसकी नई थीम भी सामने आई है। जिओ हॉटस्टार ने इस शो का प्रोमो शेयर किया है और घोषणा की है कि यह शो पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखेगा, इसके बाद टीवी पर प्रसारित होगा।
बिग बॉस 19 के प्रोमो में जो नया लोगो दिखाया गया है, वह बहुरंगी आंख के रूप में है, जिसे शो के नाटक, संघर्ष और मनोरंजन के कई रंगों को दर्शाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कलर्स टीवी ने भी शो की नई थीम के बारे में जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि इस बार “राजनीति” और “चाल-चाल” के बीच खतरनाक पॉलिटिकल ड्रामा होगा।
टीवी से पहले ओटीटी पर देख पाएंगे दर्शक
बिग बॉस 19 का प्रीमियर 29-30 अगस्त के वीकेंड पर होगा, लेकिन इसे टीवी पर प्रसारित होने से पहले जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें कि हर एपिसोड पहले जिओ हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा, फिर बाद में इसे कलर्स चैनल पर दिखाया जाएगा।
बताते चलें कि इस सीजन में 15 प्रतियोगी और 3-5 वाइल्ड कार्ड एंट्री की संभावना है। शो की थीम “रिवाइंड” बताई जा रही है, जो पिछले सीज़न की यादों को ताजगी देने वाला हो सकता है।
इसे भी पढ़ें