कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मारी है।
घटना के बाद ट्रेन की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। स्थानीय पुलिस ने इस हादसे में अब तक 15 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
जबकि 50 लोगों के घायल होने की सूचना है। इस घटना के पीछे की वजर अब धीरे-धीरे सामने आ रही है। पता चल रहा है कि ट्रेन के लोको पायलट ने सिग्नल को नजरअंदाज किया था।
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने यात्री ट्रेन को टक्कर मारी। मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की थी।
इस वजह से पैसेंजर ट्रेन के सबसे पीछे का गार्ड का डिब्बा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आगे दो पार्सल वैन के डिब्बे थे, जो क्षतिग्रस्त हुए।
मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल को नजरअंदाज किया
उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के लोको पायलट ने सिग्नल को पूरी तरह से नजरअंदाज किया था। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के चालक और कंचनजंगा के गार्ड की भी मौत हुई है।
जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि यह दुर्घटना में मानवीय चूक लग रही है, लेकिन सही जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ पाएगी। हमारी पूरी कोशिश है कि ट्रेन दुर्घटनाओं को रोका जा सके, इसके लिए कवच हमारी प्राथमिकता है।
कैसी हुई दुर्घटना ?
अगरतला से कोलकाता के सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। ये घटना सोमवार सुबह 8.55 बजे की है। रंगापानी स्टेशन के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने सिग्नल की अनदेखी कर टक्कर मार दी।
मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मारी। इस घटना में कुल 15 लोगों की मौत हुई है, जिसमें तीन रेलवे कर्मचारी हैं। इस घटना में लगभग 50 लोग घायल हैं।
इसे भी पढ़ें