रायपुर, एजेंसियां। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 4 नक्सली मारे गए। इस दौरान जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के हेड कांस्टेबल सन्नू करम शहीद हो गए। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एके-47 राइफल, सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) और अन्य ऑटोमेटिक हथियार भी जब्त किए हैं।
मुठभेड़ में शहीद हुए हेड कांस्टेबल पर जताया शोक
शनिवार शाम को नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित जंगलों में हुई यह मुठभेड़ देर रात तक चली। पुलिस अधिकारियों ने शहीद हेड कांस्टेबल के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखने की घोषणा की, ताकि नक्सलियों को पकड़ा जा सके। यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान की महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें
नक्सली और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद