Harsimrat Randhawa murder case:
ओटावा, एजेंसियां। कनाडा के हैमिल्टन शहर में अप्रैल महीने में हुए गोलीकांड में मारी गई भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला:
21 वर्षीय भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा, जो कनाडा के Mohawk College में फिजियोथेरेपी की दूसरी वर्ष की छात्रा थीं, की 17 अप्रैल 2025 को गोली लगने से मौत हो गई थी। घटना उस समय हुई जब वह हैमिल्टन के Upper James Street और South Bend Road के चौराहे पर स्थित एक बस स्टॉप पर खड़ी थीं। बता दें छात्रा बस से उतरने के बाद सड़क पार करने की तैयारी कर रही थीं, तभी गोलीबारी की चपेट में आ गईं।
क्या हुआ था उस दिन?
घटना के समय चार कारों में सवार कम से कम सात लोगों के बीच विवाद चल रहा था, जो देखते ही देखते गोलीबारी में बदल गया। दो गाड़ियों के बीच फायरिंग हुई और कम से कम दो बंदूकों का इस्तेमाल किया गया।
बताते चलें हरसिमरत इस घटना से कोई लेना-देना नहीं रखती थी वह अपने जिम से लौटकर घर जा रही थीं। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने जांच के दौरान जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर संदिग्धों की पहचान की। अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में, हैमिल्टन पुलिस ने मंगलवार को 32 वर्षीय जेरडाइन फोस्टर को ओंटारियो के नियाग्रा फॉल्स से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, फोस्टर ही वह व्यक्ति है जिसने गोली चलाई थी। उसके खिलाफ प्रथम श्रेणी हत्या और हत्या के प्रयास के तीन अन्य मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस का बयान:
डिटेक्टिव सार्जेंट डेरिल रीड के अनुसार, “हरसिमरत की मौत बहुत दुखद है। वह पूरी तरह से निर्दोष थीं। हम इस मामले में शामिल हर व्यक्ति को न्याय के कटघरे में लाना चाहते हैं। जांच अभी भी जारी है।”
इसे भी पढ़ें
Chandan Mishra Murder Case: बिहारः गैंगस्टर हत्याकांड के आरोपियों का एनकाउंटर, 2 को लगी गोली