RIL की पहली तिमाही: 18 जुलाई को बड़ा मुनाफा सामने आएगा, 29% तक बढ़ोतरी की उम्मीद [RIL’s first quarter: Big profit will be announced on July 18, growth expected up to 29%]

0
5

RIL’s first quarter:

मुंबई, एजेंसियां। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) 18 जुलाई 2025 को वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगी। कंपनी ने 11 जुलाई को एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी है। इस दिन बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही एक एनालिस्ट मीट भी आयोजित की जाएगी, जिसमें कंपनी के फाइनेंशियल स्टेटस, तिमाही के नतीजों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से बात होगी। एनालिस्ट्स के मुताबिक, पहली तिमाही में रिलायंस का टैक्स के बाद का प्रॉफिट लगभग 19,517 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 29% ज्यादा है।

RIL’s first quarter:कंपनी ने जून 2025 में एशियन पेंट्स

इस मुनाफे में एशियन पेंट्स में अपनी हिस्सेदारी बेचने से लगभग 9,000 करोड़ रुपये का योगदान भी शामिल है। कंपनी ने जून 2025 में एशियन पेंट्स में अपनी कुल 3.64% हिस्सेदारी बेच दी थी, जिससे उसे 7,703 करोड़ रुपये मिले थे। इस तिमाही में रिलायंस की शुद्ध बिक्री 2,29,475.7 करोड़ रुपये रहने की संभावना है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 1% कम है। वहीं, कंसोलिडेटेड एबिटा में 15.4% की वृद्धि की उम्मीद है। डिजिटल, रिटेल और O2C (ऑयल टू केमिकल) क्षेत्रों में 19-20% की सालाना वृद्धि होने की संभावना है, जबकि कमजोर E&P (एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन) से इसका कुछ असर होगा।

RIL’s first quarter:ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के अनुसार

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, पहली तिमाही का प्रॉफिट 32% बढ़कर लगभग 20,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है और रेवेन्यू 15% की वृद्धि के साथ 2,66,100 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। यह परिणाम रिलायंस की मजबूत वित्तीय स्थिति और विविध कारोबार की मजबूती को दर्शाएंगे।

इसे भी पढ़ें

Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार उछाल, 38,000 करोड़ का बाजार बढ़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here