Maiya Samman Yojana:
रांची। झारखंड की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली मंईयां सम्मान योजना की 13वीं किस्त 31 अगस्त तक लाभुकों के बैंक खातों में भेजी जा सकती है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलते हैं।जुलाई माह की किस्त रक्षाबंधन से पहले ही भेज दी गई थी ताकि महिलाएं त्योहार अच्छे से मना सकें। जिन महिलाओं को आधार सीडिंग की समस्या के कारण जुलाई की किश्त नहीं मिली, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। संभावना है कि अगस्त की किश्त के साथ जुलाई की बकाया राशि भी जारी की जाएगी, जिससे वे एकमुश्त 5000 रुपये प्राप्त कर सकेंगी।
आधार लिंकिंग के लिए विशेष कैंप
जिन महिलाओं के बैंक खाते अभी तक आधार से लिंक नहीं हुए हैं, उनके लिए जिला प्रशासन ने विशेष शिविर लगाने का फैसला किया है। पूर्वी सिंहभूम के डीसी के अनुसार 26, 28 और 29 अगस्त को जमशेदपुर, मानगो और चाकुलिया के प्रखंड कार्यालयों में आधार सीडिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे।
डीसी ने सभी लाभुकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथियों पर कैंप में जाकर अपने खाते को आधार से लिंक कराएं। ऐसा करने पर जुलाई और अगस्त दोनों महीनों की किश्तें समय पर उनके खातों में पहुंच जाएंगी।
लाभुकों में योजना की किश्त को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। हालांकि सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि 31 अगस्त तक सभी पात्र महिलाओं के खाते में 2500 रुपये की राशि पहुंच जाएगी
इसे भी पढ़ें