अहमदाबाद, एजेंसियां। ISIS के 4 आतंकियों को गुजरात के अहमदाबाद में पकड़ा गया है।
पूछताछ में उन्होंने बड़ा खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चारों आतंकी श्रीलंका से भारत में आतंकी हमला करने आए थे और पाकिस्तान में बैठे ISIS के हैंडलर के इशारे पर काम कर रहे थे।
जांच में पता चला है कि आतंकियों के निशाने पर BJP और RSS के बड़े नेता थे। इनके टारगेट पर यहूदी और ईसाई समाज के लोग भी थे।
अगर आदेश मिलता तो आतंकी भारत में फिदायीन हमला भी कर सकते थे। गुजरात पुलिस ने बताया कि चारों आतंकी श्रीलंका के रहने वाले हैं।
इन्हें पाकिस्तान में बैठे ISIS के हैंडलर ने भारत आने का ऑर्डर दिया था। सभी आतंकी कोलंबो से फ्लाइट लेकर अहदाबाद पहुंचे थे, लेकिन यहीं इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि इन्हें अबू नाम का आतंकवादी ऑर्डर दे रहा था। ये चारों अबू के साथ फरवरी 2024 में संपर्क में आए थे।
महज 3 महीने के भीतर ही अबू ने इन चारों का ब्रेनवॉश किया और हमले करने के लिए भारत भेज दिया।
इन आतंकियों के लिए भारत में हथियारों का इंतजाम किया गया था। अबु ने इन्हें निर्देश दिया था उस जगह जाओ, हथियार मिलेंगे।
पुलिस ने उस जगह से 3 पिस्टल, 3 कारतूस और ISIS के झंडे बरामद किए हैं।
इन हथियारों पर पाकिस्तान के FATA इलाके का नाम लिखा है। इसलिए बहुत मुमकिन है ये हथियार पाकिस्तान से आए हों।
ये हथियार नाना चिलोड़ा इलाके से बारमद हुए हैं, जो कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से महज 11 किलोमीटर दूर है।
आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें भारत में हथियार दिलवाने वालों को ढ़ूंढ़ा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें