Asia Cup:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिलीप ट्रॉफी 2025-26 के लिए साउथ जोन ने अपना टीम स्क्वाड घोषित कर दिया है, जिसमें तिलक वर्मा को कप्तानी सौंपी गई है। तिलक वर्मा एशिया कप के लिए चुने गए भारतीय स्क्वाड के भी सदस्य हैं। टीम में देवदत्त पडिक्कल, साई किशोर जैसे नामी खिलाड़ी भी शामिल हैं।हालांकि, साउथ जोन ने BCCI की नीति के खिलाफ जाकर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के चयन में बदलाव किया है। इस बार केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को इस टीम से बाहर रखा गया है।
अधिकारियों का कहना है:
BCCI ने एक महीने पहले राज्य संघों को सुझाव दिया था कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी ज़ोनल टीम में चुने जाएं, लेकिन साउथ जोन ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के दखल को टालते हुए अपनी टीम बनाई है। अधिकारियों का कहना है कि स्टार खिलाड़ी इंडिया A टीम में खेल सकते हैं, जबकि दिलीप ट्रॉफी उन खिलाड़ियों के लिए मंच है जो रणजी ट्रॉफी तक अपनी जगह बनाना चाहते हैं।
स्क्वाड में खिलाड़ियों का प्रदेशवार वितरण:
केरल: 4 खिलाड़ी
हैदराबाद: 3 खिलाड़ी
आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक: 2-2 खिलाड़ी
पोंडिचेरी और गोवा: 1-1 खिलाड़ी
साउथ जोन दिलीप ट्रॉफी टीम:
तिलक वर्मा (कप्तान)
मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान, विकेटकीपर)
तन्मय अग्रवाल
देवदत्त पडिक्कल
मोहित काले
सलमान निज़ार
एन जगदीसन (विकेटकीपर)
टी विजय
आर साई किशोर
तनय त्यागराजन
विशक विजयकुमार
एमडी निधीश
रिकी भुई
बासिल एनपी
गुरजापनीत सिंह
स्नेहल कौथंकर
यह कदम टीम प्रबंधन की रणनीति को दर्शाता है कि वे नए और उभरते खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें
World Cup 2025: ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 : बेंगलुरू के सारे मैच मुंबई शिफ्ट