रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान सोनिया गांधी ने कल्पना सोरेन के कंधे पर हाथ रखकर उनका स्वागत किया।
इससे पहले कल्पना ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की पत्नी अनिता सिंह तथा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया से भी मुलाकात की।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में कल्पना सोरेन ने अपनी राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं और उन्हें गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए महागठबंधन की उम्मीदवार बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
पिछले तीन महीनों में नौ शहरों में बिना बिके मकान सात प्रतिशत घटे: रिपोर्ट