Shweta Suman:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव से उम्मीदें बांधे राजद का बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट से राजद की प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया है। चुनाव आयोग ने श्वेता सुमन को उत्तर प्रदेश की मूल निवासी मानते हुए उनका नामांकन अमान्य बता दिया है।
बता दें कि श्वेता सुमन ने मोहनिया सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था, जिसके बाद भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि श्वेता बिहार की मूल निवासी नहीं हैं। भाजपा ने कहा कि श्वेता उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की रहने वाली हैं और बिहार की किसी आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने के लिए यहां का मूल निवासी होना जरूरी है।
इसके बाद चुनाव आयोग ने भाजपा द्वारा की गई शिकायत पर गौर किया और उनके दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। जिसमें पाया गया कि श्वेता ने 2020 के चुनाव में भी मोहनिया से नामांकन दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने अपना पता उत्तर प्रदेश के चंदौली, सकलडीहा विधानसभा के रूप में दर्ज कराया था। हालांकि, इस बार उन्होंने बिहार का पता दिया था, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे पर्याप्त सबूत नहीं मानते हुए नामांकन रद्द कर दिया।
इसे भी पढ़ें
Bihar Election: सुगौली विधानसभा सीट पर महागठबंधन को झटका, VIP के शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द