100 एपिसोड शूट किए जाएंगे
मुंबई, एजेंसियां। बिग बी अमिताभ बच्चन एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति लेकर आ रहे हैं। केबीसी 16 की शूटिंग शुरू हो गई है।
अमिताभ ने खुद एक्स पर इसकी तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में बिग बी सेट पर मौजूद ऑडियंस को हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आ रहे हैं।
पहले दिन शूटिंग का अनुभव साझा करते हुए उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘केबीसी के 16वें सीजन का पहला दिन .. और घबराहट, डर और बदलावों का तनाव और दर्शकों की प्रतिक्रिया, इन सबसे दिल की धड़कन बढ़ गई। दिल तेजी से धड़क रहा था .. दिन खत्म हो गया, नींद गायब हो गई .. काफी समय हो गया .. और अब बस जल्दी सोने का सोच रहा हूं क्योंकि समय का तालमेल ऐसा कहता है।’
कंटेस्टेंट्स के साथ अपनी बातचीत पर चर्चा करते हुए, बच्चन ने आगे लिखा, ‘कंटेस्टेंट – बहुत होशियार और बड़े ज्ञान वाले लोग हैं और हमारा काम है कि उनकी शाम अच्छी बीते। मेगास्टार ने शो की शूटिंग के बाद घर लौटने के बारे में भी बताया और कहा कि कैसे बारिश के कारण वह मुंबई के ट्रैफिक में फंस गए थे। उन्होंने मजाक में कहा कि घर पहुंचने के लिए उन्हें लगभग तैरना पड़ा, आखिरकार सुरक्षित पहुंचने पर उन्हें राहत मिली।’
शो फार्मेट बरकरारः
बता दें, मेगास्टार ने कुछ दिन पहले मॉक शूट किया था। दो दिन पहले (24 जुलाई) बिग बी ने इस सीजन का पहला एपिसोड शूट किया है।
टीम ने शो के फॉर्मेट को बरकरार रखा है। कैंपेन, कांसेप्ट, इनामी राशि में कोई भी महत्वपूर्ण बदलाव नहीं किया गया है।
नये सेट पर हो रही शूटिंगः
इस सीजन, अमिताभ बच्चन ‘केबीसी‘ की शूटिंग फिल्मसिटी में ही एक नए सेट पर कर रहे हैं। जिस सेट पर वह पिछले 6 सालों से शूटिंग कर रहे थे (स्टूडियो नंबर 7), इस साल वह एक अन्य प्रोडक्शन हाउस ने बुक कर लिया है। इसी वजह से, मेकर्स को एक नए सेट पर शिफ्ट होना पड़ा।
शुरूआती प्लानिंग के मुताबिक, इस सीजन में 100 एपिसोड शूट किए जाएंगे। इस सीजन का पहला एपिसोड 12 अगस्त को टेलीकास्ट होगा।