Big B salutes Team India:
मुंबई, एजेंसियां। भारत ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हरा दिया। टीम इंडिया ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। तिलक वर्मा ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दबाव भरे माहौल में नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। उनके साथ शिवम दुबे और कुलदीप यादव के प्रदर्शन ने भी भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया।
बॉलीवुड ने भी दी बधाईः
भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी टीम इंडिया को खास अंदाज में बधाई दी।
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “जीत गए! बहुत बढ़िया खेले अभिषेक बच्चन। उधर ज़ुबान लड़खड़ाई और इधर बिना बैटिंग-बॉलिंग-फील्डिंग किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को। बोलती बंद। जय हिंद, जय भारत, जय मां दुर्गा।”
बिग बी ने दिया ये खास संदेशः
अमिताभ के इस ट्वीट में जहां भारत की जीत की खुशी साफ झलकी, वहीं उन्होंने शोएब अख्तर की एक पुरानी टिप्पणी पर भी मज़े लिए।
इसे भी पढ़ें