Recruitment in Bihar:
पटना, एजेंसियां। बिहार सरकार ने वर्ष 2025 में विद्यालय सहायक और विद्यालय अटेंडेंट के पदों पर बहाली के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बहाली प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग ने “बिहार राज्य विद्यालय लिपिक संवर्ग नियमावली, 2025” तैयार की है, जिसे अंतिम रूप देकर सार्वजनिक कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 6421 पद भरे जाएंगे। इनमें से 50 प्रतिशत पदों पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की जाएगी, यानी जिन सरकारी कर्मियों की मृत्यु सेवा के दौरान हो गई है, उनके आश्रितों को इसका लाभ मिलेगा। बाकी के पदों के लिए लिखित परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा किया जाएगा। आयोग जल्द ही आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और परीक्षा की तिथियों की घोषणा करेगा।
Recruitment in Bihar:विद्यालय सहायक पद
विद्यालय सहायक पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक (किसी भी विषय में) निर्धारित की गई है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। यह भर्ती न केवल राज्य के शिक्षण संस्थानों में प्रशासनिक कार्यों को मजबूत करेगी बल्कि बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का अवसर भी देगी।
Recruitment in Bihar:एसीएस एस. सिद्धार्थ के निर्देश पर गाइडलाइन तैयार की गई है
एसीएस एस. सिद्धार्थ के निर्देश पर गाइडलाइन तैयार की गई है, जिसमें सभी जिलों को भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा करने को कहा गया है। सरकार की इस पहल से बिहार में बेरोजगार युवाओं को एक नई उम्मीद मिली है और लंबे समय से रिक्त पड़े पदों को भरने का रास्ता भी साफ हो गया है।
इसे भी पढ़ें
बिहार सरकार का महिला शिक्षकों को तोहफा, मिलेगा एच्छिक तबादला