PM Modi Birthday:
नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिले में विशेष कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर वे भैंसोला गांव में “मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल पार्क” (PM MITRA Park) का भूमि पूजन करेंगे और महिलाओं के लिए ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत करेंगे।
पीएम मित्रा पार्क से रोजगार और किसानों को फायदा
PM MITRA Park लगभग 1,300 एकड़ भूमि में विकसित होगा, जिसमें 91 से अधिक कंपनियों ने निवेश की इच्छा जताई है। अनुमान है कि इस पार्क से 72,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। यह कपास आधारित उद्योगों को बढ़ावा देगा, जिससे लगभग 6 लाख किसानों को सीधा लाभ होगा।
महिलाओं के लिए स्वास्थ्य और सशक्तिकरण अभियान
‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में 75,000 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में महिलाओं की निःशुल्क जांच की जाएगी और उन्हें 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा भी मिलेगा।
अन्य महिला-केंद्रित पहलें
इस अवसर पर ‘पोषण माह 2025’ का राष्ट्रीय शुभारंभ होगा। ‘सुमन सखी’ चैटबॉट सेवा का लोकार्पण होगा, जो महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराएगी। साथ ही ‘एक बगिया मां के नाम’ अभियान के तहत पौधों का वितरण किया जाएगा और ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ के तहत लाभार्थियों के खातों में सीधे किस्तें पहुंचेंगी।
पीएम मोदी का यह दौरा किसानों और महिलाओं के लिए बड़ी सौगात साबित होगा, साथ ही मध्य प्रदेश में रोजगार और आर्थिक विकास को भी मजबूती देगा।
इसे भी पढ़ें
PM Modi: 13 सितंबर को मणिपुर और मिजोरम दौरे पर जा सकते हैं पीएम मोदी, दौरे से है शांति की उम्मीद