रांचीः राजधानी में बढ़ते अपराध को देखते हुए रांची पुलिस अलर्ट है। अपराधियों का सत्यापन किया जा रहा है।
सोमवार देर रात रांची पुलिस ने एक रिर्सोट में छापेमारी कर जिला बदर अपराधी बिट्टू मिश्रा, आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू सिंह समेत दर्जनों अपराधियों को पकड़ा है।
रांची के एसएसपी चंदन कुमार मिश्रा को मिली गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई हुई है। फिलहाल सभी लोगों को कांके थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है।
हालांकि, इनलोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि कोई अधिकारी नहीं कर रहा है। इस कार्रवाई में रांची जिला के कोतवाली डीएसपी, थानेदार समेत अन्य शामिल थे।
बिट्टू मिश्रा का बर्थडे सेलिब्रेशन चल रहा था रिसोर्ट में
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार की रात कुख्यात बिट्टू मिश्रा का बर्थडे सेलिब्रेशन एक रिसोर्ट में चल रहा था।
कार्यक्रम में उसने अपने विरोधी गुट से आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को भी बुलाया था। दोनों बिट्टू बर्थडे पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर आपस में बातचीत कर रहे थे।
इसी समय रांची पुलिस की टीम ने रिसोर्ट में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो दर्जन से ज्यादा लोगों को पकड़ा गया है।
इसे भी पढ़ें
विशेष सत्र से पहले रांची पुलिस ने डीपी ज्वेलर्स में 1.5 करोड़ की डकैती का किया खुलासा