रांची। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रांची में बड़ी कार्रवाई की है। एक ट्रक में 4300 किलो डोडा पकड़ा गया है। इस ट्रक को एनसीबी ने मांडर टोल प्लाजा के पास से पकड़ा है।
पकड़े गए डोडा का बाजार मूल्य 5 करोड़ रुपए से अधिक है। एनसीबी की टीम ने ट्रक चालक प्रदीप कुमार और खलासी गुड्डू कुमार को भी पकड़ा है। दोनों चतरा जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
एनसीबी को मिली थी गुप्त सूचना
दरअसल एनसीबी को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में डोडा भरा हुआ है और वह मांडर के रास्ते बिहार जा रहा है। इसी सूचना पर एनसीबी की टीम ने मांडर टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा।
ट्रक चालक और खलासी ने बताया कि ट्रक में खूंटी से डोडा को लोड किया गया था। बिहार में डिलीवरी देनी थी। बिहार से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली भेजा जाना था।
इन इलाकों में डोडा की मांग काफी ज्यादा है। नशे के लिए इसका युवा तो इस्तेमाल करते ही हैं, ट्रक ड्राइवर भी बड़े पैमाने पर इसकी खरीदारी करते हैं।
इसे भी पढ़ें
प्रतिबंधित नशे के खेप के साथ नाबालिग निरुद्ध, माफिया के विरुद्ध मामला दर्ज