नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय जांच एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय (ED), ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस इंडिया (BBC WS India) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है।
एजेंसी ने एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) और फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के उल्लंघन के आरोप में बीबीसी इंडिया पर 3 करोड़ 44 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
यह कार्रवाई बीबीसी पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत की गई है, जो 100 प्रतिशत एफडीआई वाली कंपनी के रूप में संचालित हो रही थी, जबकि उसे 26 प्रतिशत एफडीआई पर अपनी सीमा घटानी चाहिए थी, जैसा कि भारत सरकार के नियमों में निर्धारित है।
निदेशकों पर भी जुर्माना
इसके अलावा, बीबीसी के तीन निदेशकों पर भी जुर्माना लगाया गया है। इन निदेशकों में जाइल्स एंटनी हंट, इंदु शेखर सिन्हा और पॉल माइकल गिबन्स शामिल हैं, जिन्हें 1.14 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना चुकाने के लिए कहा गया है।
यह जुर्माना उन पर कंपनी के संचालन की देखरेख के दौरान उनके द्वारा की गई भूमिका के लिए लगाया गया है। ED ने बीबीसी और उसके निदेशकों पर तगड़ा जुर्माना लगाकर इस मामले में सख्त कार्रवाई की है।
इसे भी पढ़ें
प्रवर्तन निदेशालय ने बीबीसी के खिलाफ फेमा के तहत मामला दर्ज किया