Panchayat Secretary:
साहिबगंज। साहिबगंज में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बरहेट प्रखंड के बरमसिया पंचायत सचिव संतोष कुमार को 3,500 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत एक लाभार्थी से घूस मांगने के आरोप में की गई है।
घूस की मांग पर हुई शिकायत
सूत्रों के अनुसार, एक लाभार्थी ने ACB को शिकायत की थी कि पंचायत सचिव संतोष कुमार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहायता राशि जारी करने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे। इस शिकायत के बाद ACB दुमका टीम ने मामले की जांच की और उसे सही पाया। फिर एसीबी ने संतोष कुमार को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
ट्रैप ऑपरेशन और गिरफ्तारी
आज एसीबी टीम ने बरहेट प्रखंड में ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया। जैसे ही संतोष कुमार ने 3,500 रुपये की रिश्वत ली, टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद, सचिव से पूछताछ की गई और फिर उन्हें दुमका ले जाया गया, जहां कानूनी कार्रवाई जारी है।
पंचायत कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप
इस कार्रवाई के बाद बरहेट क्षेत्र में पंचायत कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार करने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अक्सर पंचायत कर्मचारियों द्वारा घूस की मांग की जाती है, लेकिन लोग डर या प्रशासनिक प्रभाव के कारण शिकायत करने में असमर्थ रहते हैं।ACB की यह कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें