कोटा। राजस्थान के कोटा में बड़ा हादसा हो गया है। शिव बारात निकाले जाने के दौरान करंट की चपेट में आने से 15 बच्चे झुलस गए हैं।
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सभी बच्चों को इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल ले जाया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए कोटा की एसपी सिटी अमृता धवन ने बताया कि कुछ लोग कलशों में पानी भरने के लिए इकट्ठा हुए थे, जिसमें 20-25 बच्चे और कुछ महिलाएं-पुरुष शामिल थे।
इसी में एक बच्चे के हाथ में 20 से 22 फुट का काफी लंबा लोहे का पाइप था। ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से वो पाइप टकरा गया जिससे वो झुलस गया।
उसे बचाने के लिए जो बच्चे वहां गये, तो वो भी करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए। यह घटना दोपहर एक बजे की है।
डॉक्टरों की टीम बच्चों के इलाज में जुटी है। कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें