वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के कैंडिडेट के तौर पर अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है।
81 साल के बाइडेन ने एक लेटर में कहा कि उन्होंने देश और पार्टी के हित में ये फैसला लिया है। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के अगले प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट के तौर पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया है।
दरअसल, अमेरिका में 28 जून को हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मांग कर रहे थे कि वह उम्मीदवारी छोड़ दें। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाइडेन को प्रेसिडेंशियल रेस से बाहर होने को कहा था।
इसके बाद बाइडेन ने कहा था कि अगर डॉक्टर मुझे अनफिट या किसी बीमारी से ग्रसित पाते हैं तो मैं प्रेसिडेंशियल रेस से बाहर हो जाऊंगा। बाइडेन 18 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव हुए थे।
अमेरिका के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ
अमेरिकी के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब कोई मौजूदा राष्ट्रपति इतनी देर से चुनावी रेस से बाहर हुआ है।
कमला हैरिस समेत कई दावेदारों के पास डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के करीब 4 हजार डेलीगेट्स का समर्थन हासिल करने के लिए कुछ ही हफ्ते होंगे।
कन्वेंशन 19 अगस्त से 22 अगस्त तक शिकागो में होना है। माना जा रहा है कि डेमोकेट्रिक पार्टी जल्द ही कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है।
इसे भी पढ़ें