नयी दिल्ली, एजेंसियां : केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उन व्यक्ति के लिए उपयुक्त प्रशंसा है जिनकी कूटनीतिक दृष्टि ने भारत को वैश्विक स्तर पर एक ‘‘मजबूत एवं करुणापूर्ण’’ राष्ट्र की भूमिका में पेश किया है।
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नांग्याल वांगचुक ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी दो दिवसीय भूटान यात्रा के दौरान इसे प्राप्त किया। यह सम्मान पाने वाले वह किसी विदेशी सरकार के पहले प्रमुख हैं।
इसे भी पढ़ें
इस लोकसभा चुनाव में 2004 का इतिहास दोहराया जाएगा: जयराम रमेश





