नयी दिल्ली : भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे भूटान का प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत बृहस्पतिवार को भारत के पांच दिवसीय दौरे पर आएंगे।
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने 14 से 18 मार्च तक भूटान के नेता की यात्रा की घोषणा की और कहा टोबगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री टोबगे के साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल में विदेश मामलों और विदेश व्यापार मंत्री, ऊर्जा एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री, उद्योग, वाणिज्य एवं रोजगार मंत्री और भूटान की शाही सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
इस दौरे में भूटान के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
विदेश मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति भूटान के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री टोबगे मुंबई भी जाएंगे।
इसे भी पढ़ें
टाटा के धोलेरा संयंत्र से पहली चिप का उत्पादन दिसंबर, 2026 में : वैष्णव