हाथरस भगदड़ में हुई थी 121 की मौत
लखनऊ, एजेंसियां। हाथरस भगदड़ के 3 महीने बाद भोले बाबा उर्फ सूरजपाल को न्यायिक आयोग ने पूछताछ के लिए बुलाया है। बाबा भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के साथ लखनऊ न्यायिक जांच आयोग ऑफिस पहुंचा। बाबूराम पीलीभीत की पूरनपुर विधानसभा से विधायक हैं।
अब अफसर उससे बंद कमरे में पूछताछ कर रहे हैं। बाबा की पेशी को लेकर पुलिस ने 1 किमी. का इलाका सील कर दिया है। जनपथ मार्केट की सभी दुकानें बंद करा दी गई हैं।
जगह-जगह पुलिस और RAF के जवान तैनात हैं। बड़ी संख्या में भोले बाबा के अनुयायी भी पहुंच गए हैं। पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग करके उनको रोका है।
वकील बोले-नोटिस देकर बुलाया गया हैः
बाबा के वकील एपी सिंह भी साथ हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा-न्यायिक जांच आयोग की तरफ से नोटिस दिया गया था। जांच में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था। इसलिए हम सभी भोले बाबा के साथ आए हैं।
2 जुलाई को हाथरस में हुई थी भगदड़ः
हाथरस में 2 जुलाई को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मची थी। इसमें 121 लोगों की मौत हुई थी। योगी सरकार ने हादसे की जांच के लिए न्यायिक अयोग का गठन किया था।
इसे भी पढ़ें