मुंबई : भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसकी जानकारी खुद पवन सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की थी. लेकिन, सोशल मीडिया पर विरोध होने के चलते उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई थी।
इसी बीच बुधवार को उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया। पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
“मैं अपने समाज, जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा। आप सभी का आशीर्वाद और सहयोग अपेक्षित है। जय माता दी।”
इससे पहले पवन सिंह ने आसनसोल से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने में असमर्थता जताते हुए लिखा था,
”भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास कर आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया। लेकिन, किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।”
इसे भी पढ़ें
एससीबीए ने चुनावी बॉण्ड फैसले पर राष्ट्रपति को पत्र लिखने के लिए अपने प्रमुख की निंदा की