राहुल सहित 6 अपराधियों पर मामला दर्ज
खलारी। खलारी थाना क्षेत्र के पुरनी राय में रविवार की सुबह हुई आगजनी फायरिंग और मारपीट मामले में खलारी पुलिस ने छह अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
दुसरी ओर आलोक उर्फ राहुल तुरी गिरोह के भैरव सिंह ने पोस्टर जारी कर इस घटना की जिम्मेदारी ली है।
पोस्टर जारी कर ली जिम्मेदारीः
आलोक गिरोह द्वारा जारी किए गए पोस्टर में कहा गया है कि आलोक बॉस के घर की कुर्की जब्ती का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। इसके साथ ही रविवार को ही बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर हेंदांग में अवैध कोयला खनन में लोगों से मारपीट की जिम्मेदारी भी इसी गिरोह के अधिराज सिंह ने ली है।
पोस्टर में राय, बचरा और खलारी के दुकानदारों को दुकान बंद रखने की चेतावनी भी दी गई है।बात नहीं मानने पर हत्या की धमकी दी गई है।
इसे भी पढ़ें
रांची में तीन हाईवा में आगजनी, हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग कर फैलाया दहशत