Bengaluru stampede: बेंगलुरु भगदड़ केस में सस्पेंड सीनियर IPS बहाल, ट्रिब्यूनल बोला- पुलिस भगवान या जादूगर नहीं, जो कम समय में इतनी भीड़ कंट्रोल कर सके [Suspended senior IPS in Bengaluru stampede case reinstated, tribunal said- Police is not God or magician who can control such a huge crowd in such a short time]

0
42

Bengaluru stampede:

बेंगलुरु, एजेंसियां। बेंगलुरु भगदड़ केस में सस्पेंड IPS विकास कुमार को मंगलवार को सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) ने बहाल कर दिया। CAT ट्रिब्यूनल ने कहा कि हादसे के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) जिम्मेदार है।
CAT ने कहा, “पुलिस भगवान या कोई जादूगर नहीं है। पुलिस को व्यवस्था करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया जाता तो उससे भारी भीड़ को नियंत्रित करने की उम्मीद नहीं की जा सकती।

भगदड़ के लिए RCB जिम्मेदारः

CAT ने कहा, RCB ने विक्ट्री परेड से पहले पुलिस से परमिशन नहीं ली। अचानक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी पोस्ट, जिसके चलते भीड़ इकट्ठा हो गई। 5 लाख लोगों की भीड़ इकट्ठा करने के लिए फ्रेंचाइजी ही जिम्मेदार है।”
IPL ट्रॉफी जीतने के बाद RCB ने 4 जून को विक्ट्री परेड निकाली थी। इस दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, इसमें 11 लोगों की जान गई थी और 75 लोग घायल हो गए थे। इस केस में IPS अधिकारी विकास कुमार को सस्पेंड किया गया था। विकास कुमार ने CAT ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

इसे भी पढ़ें

Open Flirting: बेंगुलुरु में खुलेआम छेड़खानी पर कर्नाटक गृहमंत्री बोले- बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं आम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here