हजारीबाग, एजेंसियां: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी दो अक्टूबर को हजारीबाग आ रहे हैं। उनके झारखंड दौरे से पहले हजारीबाग में उग्रवादियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश की है।
देर रात लगभग दो बजे केरेडारी टंडवा मुख्य मार्ग पर उग्रवादियों ने पांच हाइवा ट्रकों को आग के हवाले कर दिया।
मारपीट और फायरिंग की गईः
बताया जा रहा है कि कुछ उग्रवादी अचानक मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद ट्रक चालकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने कई राउंड फायरिंग की और ट्रकों को आग लगा दी।
उग्रवादियों की संख्या करीब 8 से 9 बताई जा रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत है।
पुलिस प्रशासन रेसः
सूचना मिलते ही बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार और थाना प्रभारी अजित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।
उन्होंने मामले की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पीएम मोदी का कार्यक्रमः
प्रधानमंत्री मोदी का हजारीबाग दौरा बुधवार को है, जहां वे ‘पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम योजना’ का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत झारखंड के 4000 गांवों को चुना गया है।
पीएम कई एकलव्य विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे और आदिवासी समूह के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे। उग्रवादी घटना ने दौरे से पहले सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है, और अब प्रशासन इस स्थिति पर कड़ी नजर रखेगा।
इसे भी पढ़ें
पीएम मोदी ने कांग्रेस को देश की सबसे धोखेबाज और बेईमान पार्टी बताया, कसा तंज