बेड़ो। बेड़ो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पशुओं समेत एक तस्कर को भी पकड़ा है।
महावीर चौक के पास 12 चक्का ट्रक (जे एच 01 बी एच 5545) पकड़ा गया है। इसमें अवैध रूप से मवेशी बाहर ले जाये जा रहे थे।
ट्रक चालक पुलिस को देख भाग निकला, जबकि ट्रक के ऊपर सो रहा एक युवक पकड़ा गया। पुलिस मवेशी लदा ट्रक को जब्त कर थाना ले आई है।
पकड़े गए गौ तस्कर ने अपना नाम मोजिद अंसारी पिता मोहिब अंसारी ग्राम पंडरी थाना चान्हो बतलाया।
उसने बताया कि वे लोग पत्थलगांव से गोवंशीय पशु को लोड कर रांची के नगड़ी ले जा रहे थे, जहां से इन्हें आगे भेजा जाना था।
इसे भी पढ़ें