‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’:
नई दिल्ली, एजेंसियां। कल्ट टेलीविजन शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2‘ अपने दमदार ड्रामे के साथ दो हफ्ते से दर्शकों के बीच छाया हुआ है। अब इस शो में एक नया किरदार बरखा बिष्ट के रूप में आ रहा है, जो तुलसी और मिहिर की खुशहाल जिंदगी में उथल-पुथल मचा देगा।

शो के हालिया
शो के हालिया एपिसोड में तुलसी को वीरेन की सच्चाई का पता चलता है और वह उससे भिड़ जाती है। इसी बीच बरखा बिष्ट की एंट्री से कहानी में नया ड्रामा आएगा। बरखा मिहिर की प्रेमिका के रूप में नजर आएंगी और उनके प्यार का इजहार करेंगे, जो तुलसी और परिवार के लिए मुश्किलें खड़ी कर देगा।
शो में आया नया ट्विस्ट
यह नया ट्विस्ट शो की टीआरपी को और बढ़ाने वाला है। बरखा की एंट्री के बाद मिहिर, तुलसी और पूरे विरानी परिवार की जिंदगी में कई नए संकट आएंगे, जिससे आने वाले एपिसोड और भी दिलचस्प हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें