Barakar river bridge accident: रेलिंग तोड़ 40 फीट नीचे गिरा ट्रेलर: बराकर नदी पुल पर हादसा, 4 घंटे बाद बची ड्राइवर की जाम [Trailer broke the railing and fell 40 feet down: Accident on Barakar river bridge, driver survived after 4 hours]

0
8

Barakar river bridge accident:

गिरिडीह। गिरिडीह जिले में सोमवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। बराकर नदी पुल पर एक पाइप लदा भारी मालवाहक ट्रेलर रेलिंग तोड़ते हुए करीब 40 फीट नीचे नदी में जा गिरा। हादसे के समय रात के करीब दो बज रहे थे।

Barakar river bridge accident: टायर फिसला और अनियंत्रित हो गया ट्रेलरः

ट्रेलर का टायर अचानक फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। ट्रेलर में सवार चालक अकील नवाज खान किसी तरह खुद को बाहर निकालने में सफल रहा। उसने वाहन के टायर का सहारा लेकर खुद को बहाव से बचाए रखा।

Barakar river bridge accident: मदद की आस में चार घंटे करता रहा इंतजारः

अंधेरे में हादसे के बाद चालक मदद के लिए जोर-जोर से आवाज लगाता रहा। इसी बीच नदी के दूसरी ओर से किसी स्थानीय व्यक्ति ने टॉर्च जलाकर संकेत दिया, जिसके जवाब में चालक ने भी अपनी टॉर्च जलाकर अपनी उपस्थिति जताई। यह दृश्य काफी देर तक चलता रहा, जिससे लोगों को अंदाजा हो गया कि नदी में कोई फंसा है और मदद की जरूरत है।

Barakar river bridge accident: सूचना पाकर पहुंची पुलिसः

घटना की जानकारी सबसे पहले मछुआरों ने 100 डायल कर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। नदी में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने NDRF को भी अलर्ट कर दिया। लेकिन स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू कर दिया।

Barakar river bridge accident: स्थानीय युवकों ने ड्राइवर की बचाई जानः

पानी के बीच फंसे ड्राइवर की जान स्थानीय युवकों, जितेंद्र कुमार राय, आशीष कुमार राय, अरबाज सहित पांच तैराकों ने बचाई। इन युवकों ने रस्सी के सहारे चालक तक पहुंचने की योजना बनाई। ट्रेलर में फंसे चालक को धीरे-धीरे रस्सी से बांधा गया और करीब चार घंटे की लंबी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। चालक के बाहर आते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत की सांस ली।

Barakar river bridge accident: ट्रेलर को नदी से निकालने की कोशिश जारीः

ट्रेलर का टायर फिसलने से हुआ हादसा मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि यह हादसा वाहन का टायर फिसलने से हुआ। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं की बहादुरी और तत्परता के कारण एक बड़ी जानमाल की क्षति टल गई। फिलहाल ट्रेलर को नदी से निकालने की तैयारी चल रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा टला: स्कूल बस और ट्रक में जोरदार टक्कर 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here