मुंबई। 31 मार्च 2024 को रविवार की छुट्टी होने के बावजूद सभी एजेंसी बैंक जनता के लिए खुले रहेंगे। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आदेश जारी किया है। वहीं इनकम टैक्स विभाग ने भी अपने सभी ऑफिस खुले रखने को कहा है।
RBI के सर्कुलर के मुताबिक “बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे सरकारी बिजनेस से संबंधित अपनी सभी ब्रांच को 31 मार्च 2024, रविवार के दिन खुला रखेंगे।
इसके अलावा सभी एजेंसी बैंक भी जनता के लिए भी खुले रहेंगे, ताकि FY24 में रिसीप्ट्स और पैमेंट से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके।” बता दें कि इस दिन चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24)का आखिरी दिन है।
इस सर्कुलर से साफ है कि सरकारी काम के साथ साथ बैंक, आम जनता के काम भी करेंगे। इस दिन आम जनता को दी जाने वाली सभी सुविधाएं पहले की तरह चलती मिलेंगी।
ये नोटिफिकेशन RBI चीफ जनरल मैनेजर सुनील TS नायर के जरिए जारी किया गया है।
हर साल 31 मार्च का दिन वित्त वर्ष का आखिरी दिन होता है। इस दिन सरकार से जुड़े सभी ट्रांजेक्शंस, आदर्श स्थिति में सैटल हो जाने चाहिए।
इसके चलते नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शंस 31 मार्च को रात 12 बजे तक जारी रहते हैं।
इसे भी पढ़ें
कल खास होगा IPL का ओपनिंग सेरेमनी, टाइगर श्राफ करेंगे परफॉर्म