ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश में शेख हसीना के समर्थकों पर हमले जारी हैं। इसी बीच देश की एक टॉप वकील के घर में घुसकर हमला किया गया है। वह काफी दहशत में हैं।
इस महिला वकील ने कहा कि मैंने टीवी पर देखा कि शेख हसीना देश छोड़कर चली गई हैं। मैं न्यूज देख रही थी कि बाहर क्या चल रहा है।
तभी मेरे बेडरूम में दो लड़के घुस आए। मैं घबरा गई कि मेरे बेडरूम तक कोई कैसे पहुंच गया। उन लड़कों ने मुझसे कहा कि मैं भारत क्यों नहीं गई।
मेरे बाल काट दिए, पैरों में पेंसिल की नोक चुभोई। मुझे नहीं पता दोनों कौन थे। देखने में बच्चों की तरह लग रहे थे।
तुरीन अफरोज बांग्लादेश के बड़े वकीलों में शामिल हैं। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सपोर्टर रही हैं। दिल्ली में पढ़ाई की है।
इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल में सरकार की तरफ से पैरवी करते हुए 46 वॉर क्रिमिनल को फांसी की सजा दिलाई। इस वजह से कट्टरपंथियों के निशाने पर रही हैं। उन पर 11 बार अटैक हो चुका है।
5 अगस्त को शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गईं, उस दिन भी तुरीन अफरोज को टारगेट किया गया।
इसे भी पढ़ें
बांग्लादेश हिंसा: मशहूर अभिनेता और उसके पिता को भीड़ ने उतारा मौत के घाट