Bangladeshi Terrorists:
धनबाद, एजेंसियां। धनबाद में NIA की कार्रवाई के बाद एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। NIA की टीम द्वारा जब्त डायनामाइट, अमोनियम और 98 पेटी जिलेटिन को बंगाल में इस्तेमाल की बात सामने आयी है। एनआईए की मानें तो इस विस्फोटक का बंगाल सीरियल ब्लास्ट में इस्तेमाल किया जाना था।
एनआईए की टीम ने यह विस्फोटक चिरकुंडा के डुमरकुंडा स्थित बाबूडंगाल में अमरजीत शर्मा उर्फ अमर रवानी के घर, पॉल्ट्री फार्म और दुकान से बरामद किया है। इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही अमरजीत शर्मा फरार हो गया। वहीं, एनआईए की टीम ने अमरजीत के भाई संजय को गिरफ्तार किया है।
Bangladesh Terrorists : इतना विस्फोटक कि शहर तबाह हो जायेः
NIA की टीम ने संजय की निशानदेही पर अमरजीत के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर विस्फोटक जब्त किया। टीम को 38 पेटियों में बंद जिलेटिन, डेटोनेटर एवं 8 बोरा अमोनियम नाइट्रेट मिले। प्रत्येक बोरा 50-50 किलो का था। एनआईए टीम के अनुसार बरामद किए गए विस्फोटकों से किसी भी शहर को एक घंटे में तबाह किया जा सकता है। कार्रवाई के बाद एनआईए के टीम बारूद गाड़ी बुलवाकर विस्फोटक सामग्रियां अपने साथ ले गई।
Bangladesh Terrorists: बंगाल विस्फोट की जांच कर रही एनआइएः
एनआईए की टीम बंगाल के बांकुड़ा जिले के सालतोड़िया गांव में बम ब्लास्ट मामले की जांच कर रही है। छापेमारी दल के सदस्यों ने कहा कि मई 2024 में बांकुड़ा जिले के सालतोड़िया में विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया था। इस मामले की जांच आगे बढ़ी तो अमरजीत द्वारा अपने ठिकानों पर विस्फोटक छिपाए जाने की सूचना मिली।
जिसके बाद एनआईए की टीम ने यहां रेड की। वहीं, यह भी सूचना थी कि अमरजीत द्वारा सुनसान में घर बनाकर विस्फोटक आतंकियों तक पहुंचाए जाते थे। जांच के दौरान टीम को पता चला कि अमरजीत का बांग्लादेशी आतंकियों से लिंक है। हाल के दिनों में बांग्लादेश में मची अव्यवस्था के बाद बांग्लादेशी आतंकी पश्चिम बंगाल के कई इलाकों को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। बांग्लादेशी आतंकियों के इशारे पर बंगाल को दहलाने की साजिश रची गई थी।
Bangladesh Terrorists: विस्फोटक के लिए कमरे को बनाया था सुरक्षितः
डेटोनेटर, जेलेटिन, अमोनियम नाइट्रेट को सुरक्षित रखने के लिए दो कमरों के मकान में बिजली काट दी गई थी। विस्फोटकों को थर्मोकोल से अलग-अलग कर रखा गया था। ग्रामीणों को झांसा देने के लिए रामनवमी पर अमर ने वहां बजरंगबली का झंडा लगाकर आसपास के लोगों के बीच प्रसाद भी बांटा था।
इसे भी पढ़ें
धनबाद के कतरास में सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत, दो घायल