रांची। बांग्लादेश में बिगड़ते हालात के बीच झारखंड में बांग्लादेशियों की घुसपैठ का खतरा बढ़ गया है।
झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच ने इसकी आशंका जताई है। खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि बड़ी संख्या में बांग्लादेशी झारखंड में घुसपैठ की फिराक में है।
स्पेशल ब्रांच के एसपी ने राज्य के सभी डीसी, रांची एसएसपी, धनबाद एसएसपी और जमशेदपुर एसएसपी और सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखकर आगाह किया है कि बांग्लादेशी मूल के नागरिकों द्वारा घुसपैठ किए जाने से इंकार नहीं किया जा सकता, लिहाजा ऐसी घटना पर निगरानी रखने की सख्त जरुरत है, ताकि घुसपैठ की घटना को रोका जा सके।
साथ ही पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर घुसपैठ से संबंधित कोई सूचना किसी अधिकारी को मिलती है तो वे अविलम्ब कार्रवाई करते हुए स्पेशल ब्रांच को इसकी सूचना साझा करें।
घुसपैठ होने की आशंका के बाद राज्य के मुख्य सचिव ने भी संथाल के छह जिलों के डीसी और एसपी के साथ बैठक कर कई बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिए हैं। स्पेशल ब्रांच के इस अलर्ट के बाद झारखंड पुलिस और जिला प्रशासन काफी सचेत है।
बता दें कि पिछले दिनों बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद झारखंड के उन सीमावर्ती इलाकों में चौकसी तेज कर दी गई है, जहां बांग्लादेश की सीमा है।
इस बीच भाजपा भी लगातार संथाल इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठ पर राज्य सरकार पर हमलावर है।
वहीं झारखंड हाईकोर्ट ने भी संथाल इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को यह निर्देश दिया है कि स्पेशल ब्रांच के माध्यम से घुसपैठियों को चिन्हित किया जाए। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने संथाल परगना के सभी डीसी को भी कई दिशा निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें