4 दिन का समय दिया, ₹7118 करोड़ हैं बकाया
मुंबई, एजेंसियां। अडाणी पावर ने बिजली बिल का बकाया पेमेंट करने के लिए बांग्लादेश को चार दिन की मोहलत दी है। कंपनी ने कहा कि 7 नवंबर तक बकाया राशि नहीं गई तो बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।
दरअसल, अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने पहले ही बांग्लादेश की बिजली आपूर्ति आधी कर दी है। अब उसे करीब 7,118 करोड़ रुपए का भुगतान करना है।
बांग्लादेश बोला- कंपनी ने चार्जेज बढ़ाए:
बांग्लादेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने कहा कि हमने पुराने बिल चुका दिए हैं, लेकिन जुलाई से अडाणी के चार्जेज हर हफ्ते 22 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो गए। जबकि PDB लगभग 18 मिलियन डॉलर का भुगतान कर रहा है, जिसके चलते बकाया राशि बढ़ती जा रही है।
इसे भी पढ़ें