Saturday, August 30, 2025

बांग्लादेश: भीड़ ने तीन मंदिरों पर हमला किया, RSS ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की निंदा की [Bangladesh: Mob attacks three temples, RSS condemns atrocities against Hindus]

- Advertisement -

नई दिल्ली, एजेंसियां। बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाये जाने की खबर है। चटगांव में चल रहे विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बीच नारे लगाती भीड़ ने तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की है। यह हमला शुक्रवार दोपहर करीब 2.30 बजे हरीश चंद्र मुनसेफ लेन इलाके में हुआ।

संतनेश्वर मातृ मंदिर, शोनी मंदिर और शांतनेश्वरी कालीबाड़ी मंदिर को निशाना बनाया गया। बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने शनिवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की है।

शोनी मंदिर और अन्य दो मंदिरों के द्वारों को नुकसान पहुंचाया गया

बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार पर अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा कर पाने में नाकाम रहने के आरोप लगते रहे हैं। बीडीन्यूज24.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार की सैकड़ों लोगों का एक समूह मंदिरों पर टूट पड़ा, ईंट-पत्थर फेंकने लगा, शोनी मंदिर और अन्य दो मंदिरों के द्वारों को नुकसान पहुंचाया गया। मंदिर के अधिकारियों ने नुकसान की पुष्टि की इसमें टूटे हुए द्वार और अन्य नुकसान शामिल है।

हमलावर हिंदू विरोधी और इस्कॉन विरोधी नारेबाजी कर रहे थे

कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रमुख अब्दुल करीम ने हमले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने जानबूझकर मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। संतानेश्वर मातृ मंदिर प्रबंधन समिति के स्थायी सदस्य तपन दास ने कहा कि हमलावर हिंदू विरोधी और इस्कॉन विरोधी नारेबाजी कर रहे थे।

चटगांव में एक पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से हिंसा भड़क रही है। उन्हें बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया।

तपन दास ने बताया कि हमले के दौरान मंदिर के अधिकारियों ने हमलावरों से कोई बातचीत नहीं की, बल्कि स्थिति बिगड़ता देख सेना को बुलाया। सेना ने तुरंत एक्शन लिया और व्यवस्था बहाल करने में मदद की इस घटना ने बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्धों सहित धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं।

इसे भी पढ़ें

बांग्लादेश: इस्कॉन पर विवाद, सरकार ने बताया ‘कट्टरपंथी संगठन’

WhatsApp Group Join Now

Hot this week

ED raids: मुंबई: वसई-विरार निर्माण घोटाले में ED का छापा, 80 लोगों से हुई पूछताछ

ED raids: मुंबई, एजेंसियां। वसई-विरार इलाके में 41 अवैध आवासीय और व्यावसायिक इमारतों का निर्माण किया गया था, जिनमें से अधिकतर सरकारी और निजी...

Vash Level 2 Box Office Day 3: इस हॉरर फिल्म के कहर से कांपा बॉक्स ऑफिस

Vash Level 2 Box Office Day 3: गांधीनगर, एजेंसियां। वश लेवल 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह गुजराती हॉरर फिल्म,...

PM Modi reached Tianjin: SCO समिट में शामिल होने के लिए PM मोदी पहुंचे त्येनजिन, जानिए चीन के इस...

PM Modi reached Tianjin: नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए...

JCECEB result: JCECEB ने जारी किया 2025 के बीएड, एमएड और बीपीएड परीक्षा का संशोधित परिणाम, देखें टॉपर सूची

JCECEB result: रांची। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है।...

Corporation workers in Ranchi: रांची में निगमकर्मियों की हड़ताल, नागरिकों को हो रही भारी परेशानी

Corporation workers in Ranchi: रांची। रांची नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर में कामकाज ठप हो गया है, जिससे आम जनता को...

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी में ऑकिब नबी ने रचा इतिहास, डेब्यू पर चार गेंदों में डबल हैट्रिक

Duleep Trophy 2025: नई दिल्ली, एजेंसियां। दलीप ट्रॉफी 2025 के पहले क्वॉर्टर-फाइनल मुकाबले में जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज ऑकिब नबी ने अपनी अविश्वसनीय...

PESA Act: कांग्रेस की मानी, तो जुटाने होंगे 400 करोड़ सालाना

PESA Act: रांची। झारखंड में पेसा एक्ट का मामला उलझता दिख रहा है। इसे लेकर बन रही नियमावली में कई पेंच फंसे हैं, जिनकी वजह...

Landslide in Mahor tehsil of Reasi: रियासी की माहौर तहसील में भूस्खलन, घर ढहने से एक ही परिवार के...

Landslide in Mahor tehsil of Reasi: श्रीनगर, एजेंसियां। रियासी जिले के माहौर तहसील स्थित बद्दर गांव में शुक्रवार देर रात भारी बारिश के बाद भूस्खलन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories