T20:
ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश ने 18 साल में पाकिस्तान को टी20 क्रिकेट में सिर्फ चौथी बार हराते हुए पहले मैच में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। यह मुकाबला ढाका में खेला गया, जहां पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 110 रनों पर पूरी तरह ऑलआउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने 28 गेंदें बाकी रहते ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
फखर जमान ने 44 रनों की अहम पारी खेली
पाकिस्तान की पारी में फखर जमान ने 44 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। आधी टीम महज 46 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। खुशदिल शाह ने 17 रन और अब्बास अफरीदी ने 22 रन बनाए, लेकिन ये प्रयास टीम के लिए काफी नहीं थे। पाकिस्तान का स्कोर 110 रन तक सीमित रह गया।
बांग्लादेश की शुरुआत
बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि दो विकेट सिर्फ 7 रन पर गिर गए थे। लेकिन फिर सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन और तौहीद हृदय ने 73 रन की मजबूत साझेदारी की, जिससे टीम ने जीत की राह पकड़ ली। हृदय ने 36 रन बनाए, जबकि हुसैन ने नाबाद 56 रन खेलकर टीम को जीत दिलाई। मैच के अंत में जाकिर अली ने 15 रन जोड़े और बांग्लादेश ने लक्ष्य हासिल कर लिया।
बांग्लादेश की यह चौथी जीत है
यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में चौथी जीत है। पहले पाकिस्तान को बांग्लादेश ने 2015 में हराया था, उसके बाद 2016 और 2023 में भी जीत हासिल की थी। इस जीत ने बांग्लादेश को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई है। बांग्लादेश की यह जीत उनकी बढ़ती क्रिकेट क्षमता और रणनीति को दर्शाती है, जबकि पाकिस्तान की टीम अपनी कमजोर बल्लेबाजी के कारण संघर्ष करती नजर आई। आगामी मैचों में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें