Bangkok : कहा- भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी में थाईलैंड का खास योगदान
बैंकॉक, एजेंसियां। बैंकॉक में पीएम पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। बैंकॉक में पीएम पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के थाईलैंड दौरे पर हैं। उन्होंने थाईलैंड की पीएम पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा से मुलाकात की। 38 साल की शिनवात्रा दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी ने कहा- भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और हमारे इंडो पेसिफिक विजन में थाईलैंड का खास योगदान है।
Bangkok : मोदी ने थाई रामायण का मंचन देखा:
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंचकर पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इसके बाद थाई रामायण का मंचन देखा। यहां रामायण को रामाकेन कहा जाता है। पीएम ने कहा-रामायण की कहानियां थाई लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं।
इसे भी पढ़ें
PM मोदी थाईलैंड पहुंचे, भारतीय समुदाय से मिले, थाई रामायण का मंचन देखा