Netarhat school:
रांची। झारखंड के प्रतिष्ठित नेतरहाट आवासीय विद्यालय में अनुबंध के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लदा गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने विद्यालय के प्राचार्य को पत्र भेजकर इस संबंध में डिटेल रिपोर्ट मांगी है। निदेशक ने प्राचार्य से यह स्पष्ट करने को कहा है कि अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए योग्यता का निर्धारण किस आधार पर किया गया। साथ ही यह भी पूछा गया है कि आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया क्या रही और इसकी सूचना किस माध्यम से दी गई। जब तक प्राचार्य से इस विषय में पूरी जानकारी नहीं मिल जाती, तब तक नियुक्ति प्रक्रिया को स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है।
ये जानकारी भी मांगी गईः
इसके साथ ही, पूछा गया है कि यह निर्णय स्कूल स्तर पर हुआ या जिला स्तर पर। यदि कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय हुआ है, तो उससे संबंधित दस्तावेज भी उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके अलावा, नियुक्त होने वाले शिक्षकों को प्रतिमाह 56,100 मानदेय देने का जो प्रस्ताव है, वह किस स्तर पर तय किया गया और उसका भुगतान किस मद से किया जाएगा इस बारे में भी सक्षम प्राधिकार से अनुमति ली गई या नहीं, इसका विवरण मांगा गया है।
10 विषयों में होनी है नियुक्तिः विद्यालय द्वारा 10 विषयों अंग्रेज़ी, संस्कृत, इतिहास, हिंदी, गणित, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भौतिकी, जीवविज्ञान और भूगोल में अनुबंध आधारित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। गौरतलब है कि विद्यालय की वर्तमान कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल 26 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में इस प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे थे, जिसे देखते हुए निदेशालय ने यह हस्तक्षेप किया है।
इसे भी पढ़ें
नेतरहाट और पतरातू में बनेगा तारामंडल, धनबाद को साइंस सेंटर की सौगात