रांची। झारखंड सरकार ने पारा शिक्षकों के मानदेय में 4 फीसदी की वार्षिक बढ़ोतरी पर फिलहाल रोक लगा दी है।
इस वर्ष जनवरी में शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन अब अगस्त के मानदेय में इस बढ़ोतरी को रोक दिया गया है।
इसे लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना ने वित्त विभाग से मार्गदर्शन मांगा है, क्योंकि नियमावली में स्पष्ट उल्लेख नहीं है कि मानदेय में वार्षिक बढ़ोतरी मूल मानदेय पर होगी या बढ़ोतरी के बाद निर्धारित मानदेय पर।
राज्य में 61 हजार पारा शिक्षक
राज्य में 61 हजार पारा शिक्षक कार्यरत हैं। इनके लिए अलग-अलग मानदेय निर्धारित है। शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है।
वित्त विभाग का मार्गदर्शन मिलने के बाद 4 फीसदी बढ़ोतरी के साथ मानदेय का भुगतान किया जाएगा।
इसके अलावा, आकलन परीक्षा सफल होने पर शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होनी है। लेकिन इसका निर्धारण भी सरकार के मार्गदर्शन के बाद होगा।
इसे भी पढ़ें
पारा शिक्षकों का 1 माह से चल रहा आंदोलन समाप्त, इन मांगों पर बनी सहमति