75% लोगों को हिंसा का डर
वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका में चुनाव से ठीक 7 दिन पहले वॉशिंगटन और ओरेगन इलाके में कुछ बैलेट बॉक्स में आग लगा दी गई। इसमें जमा हुए सैकड़ों बैलेट पेपर जलकर राख हो गए।
चुनाव अधिकारी CCTV फुटेज जरिए इसका पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं। चुनाव अधिकारी टिम स्कॉट ने कहा कि जिन मतदाताओं के बैलेट पेपर जले हैं उनसे संपर्क कर उन्हें नए मतपत्र दिए जाएंगे।
अमेरिका में हिंसा आम, 4 प्रेसिडेंट की हत्या हो चुकी:
दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र कहे जाने वाले अमेरिका में चुनावी हिंसा आम बात हो गई है। इसी चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मारने की दो बार कोशिश हुई। इकनॉमिक टाइम्स के के मुताबिक, 75% अमेरिकी मतदाताओं को हिंसा का डर है।
इससे पहले भी अमेरिका में चार राष्ट्रपतियों की हत्या हो चुकी है। इन चार के आलावा 16 अन्य पूर्व राष्ट्रपति भी ऐसे हमलों में बाल बाल बचे हैं।
इसे भी पढ़ें