Bihar Election 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में गुरुवार की रात आरजेडी के बाहुबली नेता अशोक महतो राबड़ी आवास पहुंचे, लेकिन तेजस्वी यादव से मुलाकात नहीं हो सकी। तेजस्वी के गार्ड ने उन्हें दरवाजे पर ही रोक दिया और वापस लौटना पड़ा।
मुलाकात का कारण:
अशोक महतो विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं और टिकट के सिलसिले में तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे थे। हालांकि, उन्हें घर में प्रवेश नहीं मिला और गार्ड ने उन्हें सीधे लौटाने की कार्रवाई की।
2024 में अनीता देवी को आरजेडी ने उम्मीदवार बनाया था
लोकसभा चुनाव 2024 में अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को आरजेडी ने मुंगेर सीट से उम्मीदवार बनाया था। उस समय आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद अनीता को सिंबल दिया था, लेकिन चुनाव हार गई थीं।
शादी का विवरण:
अशोक महतो ने लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले दिल्ली के आरके पुरम निवासी अनीता देवी से शादी रचाई थी। इस शादी के बाद वे सीधे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात और आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाहुबली नेताओं की राजनीतिक गतिविधियों और टिकट की खींचतान को लेकर यह घटना चर्चित हो गई है।
इसे भी पढ़ें
Bihar Election 2025: भाजपा का नया नारा – “25 से 30, हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश”