Friday, July 4, 2025

Badrinath highway: चमोली में भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बंद, आवाजाही ठप [Badrinath highway closed due to landslide in Chamoli, traffic halted]

Badrinath highway :

देहरादून, एजेंसियां। उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पर गौचर तलधारी के पास पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से हाईवे पूरी तरह बंद हो गया है। घटना सोमवार सुबह की है, जब अचानक पहाड़ी से भारी मलबा गिरा और वहां से गुजर रहे लोग बाल-बाल बच गए। मलबा गिरने की एक अन्य घटना कर्णप्रयाग-नेनीसैंण मोटर मार्ग पर आईटीआई से करीब 500 मीटर आगे भी हुई, जहां चट्टान टूटकर सड़क पर आ गिरी।

इसके चलते स्थानीय लोगों को अब डिम्मर और सिमली होते हुए कर्णप्रयाग की ओर जाना पड़ रहा है। इस प्राकृतिक आपदा के बीच मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू है।

Badrinath highway:मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश के कारण जलभराव, भूस्खलन और नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि हो सकती है। लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में, और नदी-नालों के किनारे जाने से परहेज करें। दूसरी ओर, मैदानी क्षेत्रों में भी स्थिति गंभीर होती जा रही है। हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 293 मीटर के करीब पहुंच गया है और यह 292.90 मीटर दर्ज किया गया है। प्रशासन ने गंगा घाट खाली करवा दिए हैं और नदी किनारे रहने वालों को सतर्क कर दिया गया है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के प्रशासन ने राहत चौकियों को सक्रिय कर दिया है और जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। राज्य भर में हाई अलर्ट की स्थिति है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इसे भी पढ़ें

Kedarnath highway : लैंडस्लाइड के कारण केदारनाथ हाईवे फिर बंद, नॉर्थ ईस्ट में 5 दिन से रेल संपर्क कटा, मुंबई में हाई टाइड से सड़कों को नुकसान

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img